हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

नागौर टुडे जायल

रिपोर्ट महेंद्र शर्मा जायल 

जायल कस्बे में सावन का माह का  पहला सोमवार के दिन शिवालयों में भीड़ रही कस्बे के तहसील चौराया ,मायला बाजार शिवालय मे भक्तों की लंबी लम्बी कतारें लगी रही अल सुबह से ही शिव भक्तों के मंदिर  पहुंचने का सिलसिला जारी रहा भक्तों द्वार,जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ भोलेनाथ पर  बेल पत्र चढाये इस दौरान मंदिरों में  हर हर महादेव के जयकारें लगते रहे।