सड़क बिजली पानी सहित विकास कार्यो में नहीं रखगे कमी- विधायक
ग्राम पंचायत खेराट के जानेवा पश्चिम से बागरासर तक सड़क का किया लोकार्पण

नागौर टुडे
रिपोट खेराज नेण
जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने ग्राम पंचायत खेराट के जानेवा पश्चिम से बागरासर तक सड़क का लोकार्पण किया । इस दोरान ग्रामीणों ने विधायक मेघवाल का माला शोल,साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक डॉ मेघवाल ने कहा की सड़क बिजली पानी सहित किसी प्रकार के विकास में कमी नहीं रहने देंगे इस दोरान विधायक ने सड़क का लोकार्पण कर बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन कर सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम मे मांगीलाल बारूपाल पूर्व सरपंच, मूलाराम जिला परिषद सदस्य, नागौर पंचायत समिति सदस्य शारदा नैण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भंवरी नैण, बुधाराम खिलेरी ठेकेदार, खेराट सरपंच प्रतिनिधि रामलाल, जालनियासर सरपंच प्रतिनिधि रुघाराम भाटिया, जसाराम पूर्व पंचायत समिति सदस्य, महिपाल जैईन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुमाराम बारूपाल, रामकरण पुनड, शंकरलाल बारूपाल, रामचंद्र धुधवाल, रामनिवास नैण,
जेनाराम बिडियासर, आमेदाराम नैण, पुजारी भंवरलाल ईन्दलीया, पुरखाराम ईन्दलिया, बीरमाराम नायक, ईश्वरराम खिचड़, चीमा राम नायक, गेनाराम सारण, लिखमाराम बीडीयासर, रूपा पुरी, केशनाथ सिद्ध, नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश नैण, मेघाराम बारूपाल कमेडिया, रूप सिंह, मालसिंह, गिरधारी सिंह, धुडाराम सिवर, लक्ष्मण नैण, डूंगर नैण, जेठाराम खाती, सहित अनेक पुरुष एवं महिला मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता शैतानराम कड़वासरा ने किया।