अहिच्छत्रपुर वीरा केंद्र नागौर द्वारा मानसिक विमन्दित मूक बधिर स्कूल में सामग्री की भेंट 

अहिच्छत्रपुर वीरा केंद्र नागौर द्वारा मानसिक विमन्दित मूक बधिर स्कूल में सामग्री की भेंट 

नागौर टुडे /प्रदीप कुमार डागा-

अहिच्छत्रपुर वीरा केंद्र, नागौर में सेवा सप्ताह के तहत मानसिक विमन्दित मूक बधिर स्कूल में बच्चो को फल, बिस्किट, ज्यूस और नमकीन बाँटा गया ।अध्यक्ष नेहा संखलेचा ने कहा कि वीराकेन्द्र  समय समय पर जरूरतमंद की सहायता में सदैव आगे रहता है। उन्होंने कहा कि आज इन बच्चो के बीच आकर जहा मन व्यथित भी हो रहा वही असीम खुसी भी महसूस हो रही है।इस अवसर पर वीरा केंद्र की संरक्षक- संगीता डागा, अध्यक्ष- नेहा संकलेचा,सचिव- सुमन सुराना , कोषाध्यक्ष- सोमा डागा, नीतू  बोथरा,अमृता सुराना, रितु चौरड़िया, जतन डोसी,विजया आदि मौजूद थे ।