कुचामन सिटी(सोनू पारीक)
कुचामन शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली य सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन की निर्देशन में अधिशाषी अभियंता प्रतिमा के सहयोग से आज शहर के उत्थान क्लासेज डीडवाना रोड कुचामन में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी विकास परियोजना के बारे में साथ ही परियोजना से संबंधित सुझाव एवं शिकायत के लिए टोल फ्री नंम्बर 18001219400 एवं हेल्पलाईन नंबर

8898000263 के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक इस कार्यक्रम में कैंप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने सीवरेज प्रणाली से होने वाले लामों की जानकारी देते हुए कहा कि रूडिप के माध्यम से कुचामन में सीवरेज लाइन डालने का कार्य प्रगति पर है सीवर लाइन के अन्दर आपके घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम को सीवरेज लाईन से जोडा जायेगा साथ ही सीवर प्रणाली को सुचारू रखने के लिए जानकारी दी गई। साथ ही सीवरेज के रख-रखाव के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी आमजन स्वयं के स्तर सीवरेज कनेक्शन नहीं करें तथा सीवरेज लाईन के मेनहॉल एवं चैम्बर में पत्थर, मलबा एवं पॉलिथिन नहीं डालें गर्भनिरोधक व सेनेटरी नेपकिन को शौचालयों में प्रवाहित ना करें कहा कि शहर साफ सुधरा एवं स्वच्छ बनेगा जिससे पर्यावरण सही रहेगा तथा मच्छर मक्खी में कमी आयेगी गन्दगी से फैलने
वाली बीमारियो से छुटकारा मिलेगा। साथ ही ने सामुदायिक जागरूकता के असलम ने नई लाईन में पानी प्रेशर से हर रोज पानी साथ ही मीटरयुक्त नल कनेक्शन के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना मुश्किल है, जीवन को सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है. जल संसाधन पानी के यह श्रोत है जो मानव जाति के लिए उपयोगी है जितना हो सके उतना पानी कम खर्च करें पानी को व्यर्थ नहीं बहाएं, सब्जी धोने के बाद पानी को पेड़ पौधो में डाले, फर्श को पाइप से धोने की बजाय पीछे से साफ करें, सार्वजनिक स्थानों पर बहते पानी को रोके इस प्रकार की छोटी-छोटी आदतों से बहुत सारा पीने वाला पानी बचाया जा सकता है जो आज की बचत और कल का भविष्य है और इसने बच्चे अपना अहम रोल निभा सकते है इसलिये अब समय आ गया है, जब बच्चों को आगे आकर पानी के संरक्षण का काम करना होगा।
इसी क्रम में उत्थान क्लासेस के निदेशक मनीष शर्मा ने आरयूआईडीपी परियोजना के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले समय में आमजन को परियोजना के कार्यों से लाभान्वित होंगे तथा शहर स्वच्छ व सुन्दर बनेगा इसमें हम सब का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है साथ ही बच्चों से अपील की जहाँ पर परियोजना का कार्य प्रगति पर है वहाँ जाने से