राजकीय उप जिला चिकित्सालय मकराना की RMRS की मीटिंग

राजकीय उप जिला चिकित्सालय मकराना की RMRS की मीटिंग

रिपोर्ट नागौर टुडे

नागौर/ मकराना/ प्रदीप कुमार डागा

 राजकीय उप जिला चिकित्सालय मकराना की RMRS की मीटिंग माननीय अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती कमला अलारिया की अध्यक्षता  एवं विधायक रूपाराम मुरावतिया की उपस्थिति में हुई | जिसमें माननीय अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमला अलारिया द्वारा आमजन को सभी चिकित्सा सुविधाये एवं उपचार उपलब्ध  कराने एवं संसाधनों का उचित सदुपयोग करने निर्देश दिया गया माननीय विधायक महोदय रुपाराम मुरावतिया द्वारा चिकित्सकों एवं समस्त स्टाफ को आमजन के प्रति अपना कर्तव्य पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाते हुएं | नैतिक मूल्यों के पालन करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किए RMRS मीटिंग के प्रमुख दस  बिंदुओं प्रस्ताव पास किया गया (1) माननीय विधायक महोदय द्वारा उप जिला चिकित्सालय को विधायक कोस से फुली ऑटोमेटिककल एनएसएस   बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराने की स्वीकृति जी | जिससे आमजन को जाच सुविधा उपलब्ध हो सके राजकीय उप जिला चिकित्सालय हेतु एफ आर यू के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक तथा स्त्री रोग शिशु रोग विशेषज्ञ नियुक्ति हेतु जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को प्रस्ताव भिजवाने बाबत विधायक कोष से स्वीकृत वर्ष 2023 के रोगी वाहन के मेंटिनेस की स्वीकृति दी गई  | खाद्यपदार्थों में मिलावट संबंधी जांच हेतु उचित कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान करें एनीमिया के गंभीर मरीजों को ब्लड ट्रांसलेशन हेतु राशि 1250/ प्रति मरीज के पूर्ण भुगतान की स्वीकृति RMRS से प्रदान करें संस्थान पर विद्युत व्यवस्था हेतु इनवर्टर की खरीद की स्वीकृति प्रधान की  विधायक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय द्वारा संस्था के चिरंजीवी योजना के तहत प्राप्त राशि एवं पैकेजो की प्रशंसा करते हुएं |  समस्त चिकित्सकों एवं स्टाफ की प्रशंसा की मीटिंग में सदस्य दिलीप सिंह चौहान एवं अनवर गेहलोत द्वारा संस्थान के विकास की बात रखी गई  मीटिंग में प्रमुख चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर फारुख मनिहार वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा वरिष्ठ चिकित्सक  अधिकारी योगेंद्र सिंह कच्छावा चिकित्सक अधिकारी डॉ जावेद आलम  लेब जांच वीरमा राम लेखाकार नरेंद्र सिंह नर्सिंग हेड प्रवीण कुमार सदस्य दिलीप सिंह चौहान अनवर गहलोत उपस्थित रहे