प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त सदस्य हनुमान बांगड़ा का जायल आगमन पर स्वागत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त सदस्य हनुमान बांगड़ा का जायल आगमन पर स्वागत


प्रदीप कुमार डागा-

जायल पुराने बस स्टैंड पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य बांगड़ा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस बार विकास कार्यों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है।  कांग्रेस सरकार ने इस बार गाँव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व युवा वर्ग के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया है।
बांगड़ा ने कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार ने जन प्रतिनिधि व आमजन की हर मांग को क्रियान्वित करने का कार्य किया है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होने पर मजबूरन प्रधानमंत्री को चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरना पड़ा है। बीकानेर की सभा में प्रधानमंत्री की बोखलाहट से यह साबित हो गया कि इस बार पुनः प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है।
कार्यक्रम में तुलसीराम बिडियासर, मुकेश खटीक, भंवरलाल शर्मा, माणक चन्द गोलवा, दिनेश सोनी,हंसराज शर्मा, पंकज माली सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।