परबतसर - शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक

परबतसर - शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक
परबतसर मे बढ़ते अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों से चर्चा करते उपखंड अधिकारी

नागौर टुडे @ परबतसर

रिपोर्ट सुरेन्द्र पारीक 
परबतसर में प्रशासन और व्यापारियों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह की मोजुदगी में बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी,जनप्रतिनिधि व व्यापार मंडल के सदस्य व हाथ ठेला यूनियन के सदस्य मौजूद रहे। शहर में अतिक्रमण की समस्या पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में खारिया पाल पर ढाबे को हटाकर पुलिस चौकी बनाने,गांधी चौक पर ट्रैफिक पुलिस चौकी बनाने,गांधी सर्किल के आस पास ठेला नही लगाने,गांधी चौक से 100 मीटर तक ठेला नही लगाने,हॉस्पिटल के गेट के आगे से सिर्फ 4 फीट तक ही लगाए जाएंगे अस्थाई ठेले,बिदियाद रोड पर भी ठेले वालो से समझाइश कर अतिक्रमण मुक्त करवाने,एसबीआई बैंक की गली में खड़े वाहनो को क्लब में खड़ा करवाने,राणी बाजार में दुकान के शटर से 4 फिट तक लगा छज्जा, व 3 फुट तक ही सीढ़ियां रखने को लेकर सहमति बनी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह नगरपालिका ने प्रशासन की मोजुदगी में शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की थी। जिस पर व्यापारिक वर्ग ने आपत्ति जताई थी। इस बैठक में एसडीएम बलबीर सिंह जाट,तहसीलदार फारूक अली, ईओ नगरपालिका पिंटू लाल,नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन,उपाध्यक्ष रामनिवास दिवाकर,नेता प्रतिपक्ष राजू राम मुंदलियां,व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित जैन ,कमल मूंदडा सहित अन्य व्यापारी भी मोजूद रहे।