परिषद द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 151 पौधे लगाकर तैयार की वाटिका।
नागौर टुडे @जायल
भारत विकास परिषद की बैठक रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरीश पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी सदस्य ने परिषद की आगामी गतिविधियों के लिए सर्व से विभिन्न प्रकल्पों का गठन कर अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में सदस्यों ने गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प के लिए प्रीतम पाराशर को प्रभारी, ओमप्रकाश शर्मा व सुभाष पारीक को सह प्रभारी, पर्यावरण प्रकल्प के लिए रामस्वरूप कांकाणी को प्रभारी व रमेश चन्द्र कांकाणी सह प्रभारी, योग प्रकल्प के लिए प्रीतम पाराशर प्रभारी व मुन्नालाल पाराशर सह प्रभारी, समाज सेवा प्रकल्प के लिए माणकचन्द भाटी प्रभारी, रामानुज चौब्या, जुगलकिशोर पाराशर, उमरदीन छींपा को सह प्रभारी, भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए सुभाष पारीक प्रभारी, उमरदीन छींपा, ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार पारीक सह प्रभारी, सांस्कृतिक प्रकल्प के लिए सत्यनारायण कच्छावा प्रभारी, रामानुज चौब्या सह प्रभारी, मिडिया भंवरसिंह जेतमाल, सनातन धर्म जनजागरण व धार्मिक प्रकोष्ठ के लिए रामानुज चौब्या प्रभारी, हरीश पारीक, महेश शर्मा व अम्बालाल पाराशर सह प्रभारी नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार रमेश चन्द्र कांकाणी को शाखा सम्पर्क प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सघन पौधरोपण कर 151 पौधे लगाये गये