भामाशाह पूर्णसिंह राठौड़ ने कक्षा कक्ष बनाने हेतु 5 लाख रुपए का दिया सहयोग ।

नागौर/ प्रदीप कुमार डागा
आदर्श शिक्षण संस्थान नागौर द्वारा संचालित जिले के सभी विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम शारदा बालिका निकेतन विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भामाशाह पूर्णसिंह राठौड़ रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जगदीश सुथार ने की वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के नाते नगर सभापति पायल गहलोत, रूपाराम जाखड़, मुकेश पाटनी, तथा आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष हरिराम धारणिया रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोधपुर प्रांत के परीक्षा प्रमुख पूनमचंद पालीवाल रहे ।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित नागौर जिले के सभी विद्या मंदिर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 भैया बहनों का संस्थान द्वारा एवं विद्या भारती के पदाधिकारी तथा अतिथियों ने स्मृति चिह्न एवं दुपट्टा तथा साफा पहनाकर सम्मान किया ।
आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव रामसिंह राठौड़ ने बताया कि नागौर जिले के लाडनूं, डीडवाना, मूंडवा, नागौर, नावा आदि विद्या मंदिर में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं तथा उनके अभिभावकों का आज संस्थान द्वारा सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूनमचंद पालीवाल ने इस अवसर पर कहा कि विद्या भारती में पढ़ाई के साथ पांच आधारभूत विषय योग, संगीत, शारीरिक, संस्कृत, नैतिक एवं आध्यात्मिक चलते हैं । इन 5 आधारभूत विषयों द्वारा भैया बहनों का सर्वांगीण विकास करने का कार्य विद्या भारती कर रही है। देशभर में विद्या भारती के विद्यार्थी ही बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर कीर्तिमान बना रहे हैं। बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के साथ-साथ विद्या भारती के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे रहते हैं ।
मुख्य वक्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा एवं व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा भी विद्या भारती के विद्यालयों दी जाती है।
इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश सुथार ने कहा कि हम अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं रहें। अपने सीमित दायरे से बाहर आकर हमें बहुत कुछ करना है। बच्चे देश का भविष्य है। अभिभावक अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा करके बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाएं ताकि बच्चे आगे चलकर देश और समाज का कार्य करें तथा विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित करें एवं देशभक्ति का भाव भी हमेशा बच्चों में बना रहे ।
कार्यक्रम में पूर्णसिंह राठौड़, रुपाराम जाखड़, मुकेश पाटनी तथा सभापति पायल गहलोत ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए ।
इस मौके पर समाजसेवी भोजराज सारस्वत, पवन पहाड़िया, अशोक वैष्णव, श्रीमती बसंती राठी, मंजू सारस्वत, सोहनकोर, घासीराम चौधरी, नंदलाल शर्मा, मोहन राम सुथार, रामप्रसाद कासनिया, गंगाविशन बिश्नोई, रुद्रकुमार शर्मा, गेनाराम गुरु, केवलराम बछावत, सुखदेव सिंह चारण, बालकिशन भाटी व कमला चारण सहित बड़ी संख्या में छात्रों के अभिभावक जिलेभर से आए हुए छात्र-छात्राएं प्रधानाचार्य प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
संस्थान के व्यवस्थापक हनुमानसिंह देवड़ा ने मंच पर अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया। सह व्यवस्थापक हेमंत जोशी ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद बोड़ा एवं मीनाक्षी शर्मा ने किया। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
समापन के पश्चात विद्यालय के खेल मैदान में अतिथियों द्वारा एक पेड़ देश के नाम, चल रहे अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया