लाडनू के केशर देवी सेठी बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार में चयनित 27 बालिकाओं का हुआ सम्मान

जर्नलिस्ट दीक्षांत हिन्दुस्तानी
नागौर टुडे@ लाडनूं
स्थानीय केशर देवी सेठी बालिका विद्यालय में गार्गी पुरस्कार में चयनित 27 बालिकाओं का आज विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सीबीईओ रामचंद्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका वाईस चेयरमैन मुकेश खींची, पार्षद सत्तार खान, ईसाक छिम्पा, रमजान, जलालुद्दीन, मास्टर अब्दुल जब्बार, ज्यान मोहम्मद ,अभिभावक दीपचंद सांखला, मोहम्मद बिलाल, राजू देवी, संतोष देवी, मोहम्मद रफीक, भंवर लाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ओम शंकर गर्वा के अनुसार विद्यालय की साइंस टॉपर हिमांशु सैनी 91.20% सहित 27 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार मिलने पर उनको प्रमाण पत्र, मोमेंटो, माला व साफ पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी बालिकाओं को सत्तार खां पार्षद द्वारा एक एक टिपिन सेट देकर व ज्यान मोहम्मद भुट्टा, ईसाक छिम्पा द्वारा भी इनाम देकर सम्मानित किया। शिव शंकर बोहरा ने बालिका सुमैया के गणित में अच्छे नम्बर लाने पर 1100 रु इनाम देकर सम्मानित किया। रामचंद्र भाटी सीबीईओ ने विद्यालय के अच्छे रिजल्ट के लिए प्रधानाचार्य व स्टाफ को बधाई दी। प्रधानाचार्य ओम शंकर गर्वा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के स्टाफ नरेश कुमार,कृष्ण गोपाल राठी,विजय सिंह चौहान, शंकर लाल मेघवाल, जगदीश प्रसाद, रामगोपाल जाट, आकिब जावेद, पूनम चौधरी, परमेश्वरी, आरती पटेल, सरोज बाला, संतोष स्वामी, रीना शर्मा, राखी, पंकज मोयल, भवानी शंकर ने बालिकाओं का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर बोहरा व सरोज बाला ने किया।