जायल। कस्बे में संचालित बचपन प्ले स्कूल के खेल ग्राउंड में आगामी 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्र के अवसर पर रंगारंग डांडिया एवं गरबा नृत्य का सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा जाएगा। 3 दिन चलने वाले इस खास कार्यक्रम में प्रत्येक दिन विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ गरबा नृत्य एवं डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
तीन दिन चलने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं नृत्य में अव्वल रहने वाली महिलाओं एवं युवतियों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस बार भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसके जरिए वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
ये रहेगे कार्यक्रम
21 अक्टूबर को कार्यक्रम के प्रथम दिन माता जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें भाग लेने वाली करीब 1000 महिलाओं एवं युवतियों में से सक्रिय प्रतिभागियों को चार दलों में विभाजित कर प्रतियोगिताएं आरंभ की जाएगी।
कार्यक्रम के तीनों दिन विभिन्न सामूहिक एवं एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
सामूहिक प्रतियोगिताओं में गरबा नृत्य , डांडिया नृत्य एवं समूह खेल का आयोजन होगा जबकि एकल प्रतियोगिताओं में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
यह कार्यक्रम विशेष तौर से युवतियों ,महिलाओं एवं बच्चों के लिए है। जहां विशाल प्रांगण में आयोजन स्थल को तैयार किया गया है जिसमें पेयजल ,सुरक्षा एवं अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। तथा विभिन्न श्रेणियां में अवल रहने वाले प्रतिभागियों को प्रस्तति पत्र एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया जाएगा तथा प्रतिदिन शहर के प्रतिष्ठित ब्रांड की ओर से आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
आकर्षण के केंद्र
कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रकार से साज सजा युक्त विशाल गरबा पंडाल, सेल्फी कॉर्नर, डेकोरेटेड वॉल, क्रिएटिव स्ट्रीट, तथा लाइटिंग से कई विशेष आकर्षण केंद्र बनाए जाएंगे।