128 नेत्र रोगियों को जांच कर 47 को किया ऑपरेशन के लिए चयन

कुचामन न्यूज़

128 नेत्र रोगियों को जांच कर 47 को किया ऑपरेशन के लिए चयन

128 नेत्र रोगियों को जांच कर 47 को किया ऑपरेशन के लिए चयन

कुचामन सिटी(सोनू पारीक)

लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सेवा ट्रस्ट एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में रामअवतार सीताराम अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर अग्रवाल भवन में आयोजित किया गया। सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया पीड़ित मानव की सेवा को ही लॉयन्स का धर्म मानते हुए संस्था द्वारा मोतियाबिंद पीड़ित सेवार्थ आयोजित 51 वे शिविर में शंकरा अस्पताल जयपुर की चिकित्सक टीम ने 128 रोगियों को जांच कर 47 को ऑपरेशन के लिये चयन किया। चयनित रोगियों को शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया जिनके गुरुवार को ऑपरेशन किये जायेंगे वही पिछले माह ऑपरेशन करवाने वाले रोगियों को जांच कर चश्मे भी दिए गए। कोषाध्यक्ष लॉयन मुरलीधर गोयल ने बताया रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद शकील एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रकाशचंद्र मेहरड़ा ने शिविर का अवलोकन कर लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। लॉयन मुरलीमनोहर स्नेही, विष्णु मोयल, सत्यनारायण मोर, अजित सिंह, राधेश्याम शर्मा तथा एनएसएस कुचामन कॉलेज के हंसराज, ज्ञानाराम, हेमराज, सुमित, ऊषा, नीलम, अंजली आदि ने व्यवस्था में सहयोग कीया।