सर्व समाज मुक्तिधाम सूर्यनगरी लीलण चौक जायल में युवाओं ने किया श्रमदान एवं वृक्षारोपण के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज़

सर्व समाज मुक्तिधाम सूर्यनगरी लीलण चौक जायल में युवाओं ने किया श्रमदान एवं वृक्षारोपण के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज़

न्यूज़ सर्विस नागौर टुडे 
सूर्य नगरी स्थित सर्व समाज मुक्तिधाम में युवाओं ने तीन दिवसीय श्रमदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज किया जिसके तहत आज प्रथम दिवस पर 51 पौधे लगाकर एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया तथा श्रमदान किया। राजकीय पीजी महाविद्यालय जायल अध्यक्ष प्रत्याशी & पूर्व महासचिव मूलाराम चौधरी ने बताया कि क्षेत्रीय युवाओ एवं बुजुर्ग गणों की मौजूदगी में "जन जन में चेतना लाओ, पर्यावरण का अलख जगाओ" के भावों को साकार करने की एक पहल की ।रामकिशोर लोमरोड़(ठेकेदार) ने बताया की आगामी दो दिन तक श्रमदान एवं वृक्षारोपण जारी रहेगा । इस दौरान रामदेव नुवाद (स.नि.अध्यापक), दिनेश लोमरोड़ (पटवारी), सुरजाराम धायल (ठेकेदार),भोजाराम, कैलाश,रामस्वरूप लोमरोड़,महेश,राजेंद्र नुवाद, नाथूराम, बीरबल सहित कई युवा मौजूद रहे।